Dr.surender dalal kit shakhsarta khet pathashala rajpura(Bhain)
Saturday, October 5, 2013
Saturday, September 28, 2013
Saturday, September 21, 2013
चौदवां सत्र
आज डॉ सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा (भैण ) का चौदवां सत्र था ! लेकिन D.D NATIONAL की टीम के आग्रह पर यह पाठशाला कल शुक्रवार को ही लगाई गयी ! टी. वी.की इस टीम को हमारी इस पाठशाला
Wednesday, September 18, 2013
तेरहवाँ सत्र
डॉ सुरेन्द्र दलाल किट किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला का तेरहवाँ सत्र 14 -9 -2013 को था !मै गुजरात से 13को ही आया था !सुबह जब पाठशाला पहुंचे तभी डॉ राजबीर चहल तथा कुलदीप ढा
बारहवाँ सत्र
डॉ सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला का बारहवाँ सत्र 7-9-2013को था !मै सुबह ही गुजरात के गांधीनगर में स्तिथ महात्मा मंदिर में आयोजित ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट वाइब्रेंट गुजरात 2013 नामक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए निकल चुका था जिसमे मुझे गुजरात सरकार द्वारा 51000 रू से सम्मानित किया गया इसलिए पाठशाला में क्या हुआ इससे मैं अनभिज्ञ रहा इसलिए पाठशाला के बारे में लिखने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है ! धन्यवाद !
Saturday, August 31, 2013
ग्यारहवां सत्र
आज डॉ सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा (भैण ) का ग्यारहवां सत्र था ! गाँव से मेरे साथ आठ किसान तथा सिरसा खेडी से चार किसान व पोंकरी खेडी से एक किसान मेरे साथ पहुंचे ! पोंकरी खेडी से कुछ किसान सीधे पाठशाला भी पहुंचे ! दिनों दिन नए किसानों की बढती संख्या को देखते हुए यह अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि हमारी पाठशाला की चर्चा इलाके में पुरे जोर शोर से है ! उसे देखकर मेरे व मेरे पाठशाला के पुराने साथियों के चहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है ! लल्लित खेडा ,निडाना ,निडानी ,सीसर के किसानों के पहुँचने पर खेत का निरिक्षण छः ग्रुपों द्वारा शुरू किया गया ! जिसका बोर्ड पर नये किसान जयभगवान इटल कलां व विनोद ईगराह द्वारा मिलकर निचोड़ निकला गया ! जो आज इस खेत पाठशाला के खेत में सफ़ेद मक्खी 0 . 7 हरा तेला व्
Saturday, August 24, 2013
दसवाँ सत्र
कल डॉ .सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा (भैण) का दसवाँ सत्र था ! सुबह ही गर्मी का चाला पाटज्ञा था ! सुबह के काम नमेडके गाँव के सात किसान ऑटो में सवार होके गर्मी का जीकर करदे भैण की तरफ चाल पड़े ! सिरसा खेडी आला मोड़ पै कर्मबीर मौला भी खड़े मिले और ऑटो में बैढ़कर भैण की तरफ चल पड़े ! पाठशाला वाले खेत में पहुँचकर हुक्का भरके बाकि किसानों का इन्तजार करते हुए चर्चाएँ शुरू हुईं कि आज भाई सम्पूर्ण सिंह आकाशवाणी रोहतक रेडियो स्टेशन से हमारी पाठशाला में किसानों के साथ चर्चा करने आ रहे हैं ! भाई सम्पूर्ण के नाम से तो लगभग हरियाणा का हर किसान वाकिफ है ! लेकिन हमारी पाठशाला के किसान तो उनके हाव भाव व सकल सुरत से भी परिचित हैं ! क्योंकि सम्पूर्ण भाई पहले भी दो तीन बार हमारे किसानों के बीच आकर इनका होशला बढा चुके हैं ! किसानों का संदेश दुनिया भर में पहुँचाते रहते हैं ! इनके अलावा आज कुछ किसानो की आदमपुर से भी पहुंचने की उम्मीद है ! हुक्का गुडगुडाते हुए मास्टर सुलतान ने लाखन माजरा से आने वाले किसान नारायण की पिछले दो सप्ताह से अनुपस्तिथि के बारे में जानना चाहा तभी बलवान सरपंच ने लल्लित खेडा , निडाना की तरफ से आने गाडी के लेट होने का कारण जानना चाहा तभी बलवान सरपंच के फ़ोन अनजान नंबर से घंटी आई तो सुनने पर पता चला की रोहतक जीले के कुछ किसान पाठशाला में आने के लिए रामराए बस अड्डे तक पहुँच चुके हैं और आगे का रास्ता जानना चाहते हैं ! नरेन्द्र कुंडू को बीके लेकर उन किसानो को लेने भेज दिया तभी रामदेव भी अपनी टीम के साथ पहुँच गया और आदमपुर से आने वाले किसानो से सम्पर्क करने पर पता चल की वे भी रामराए पहुँचने वाले हैं ! तभी नरेन्द्र को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया की वो आदमपुर वाले किसानो का इन्तजार करे और उनको भी साथ लेके आये ! सुरेश चाबरी ने सम्पूर्ण भाई से सम्पर्क करके इटल खुर्द की तरफ से रास्ता समझाते हुए उनको पाठशाला तक पहुंचाया ! आज चारूं तरफ से गहमा गहमी हो गयी भहर से आने वाले किसानो का स्वागत करने के बाद सात ग्रौपों में बट कर खेत का निरिक्षण करना शुरू कर दिया !
Subscribe to:
Posts (Atom)