Saturday, July 27, 2013

छटा सत्र

आज डा  सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा (भैण)का छटा सत्र था !पाठशाला के कई किसान पंजाब के शहर भटिंडा में खेती विरासत मिसन द्वारा आयोजित किसान मेले में भाग लेने गये हुए थे !यहाँ तक डॉ कमल व् पाठशाला के सयोंजक बलवान सरपंच भी आवभगत करवाने जा पहुंचे !इसलिए पाठशाला में छिद्डसी महसूस होरही थी !संख्या केवल 24 किसानों की थी !छ -छ किसानों के चार ग्रुप बनाये गये !आज भी खेत में पानी भरा हुआ था इसलिए बचते बचाते  पांच-पांच पोधों का नो -नो पत्तो द्वारा निरिक्षण किया गया इसी दोरान पाठशाला का ओचक निरक्षण करने बागवानी विभाग के डी एच् ओ डॉ बलजीत  भयान आ पहुंचे व किसानो के साथ मिलकर चुरड़े,दस्यु,बुगड़े,हरे तेले व कराईसोफे के बच्चे के बारे में विशेष चर्चा की बोर्ड पर आकर चतर सिंह ने च्यारों ग्रौपों द्वारा लाई गई रिपोर्ट के आधार पर तीनो रसचोसक मेजर कीटों का प्रति पत्ता ओसतमान निकाला जो आज के दिन किसान खेत पाठशाला के इस खेत में सफ़ेद मक्खी 2. 3,हरा तेला 2. 0व चुर्डा2. 8प्रति पत्ता है !हरे तेले की  संख्या   दो देख कर रामदेव से रुका नहीं गया !बोल्या आज पांच साल में पहली दफा कोई किट E.T.L लेवल पर देखा है !यह सुनते हि सभी किसान एक सुर में बोले की डर कि कोई बात नही है !सभी हरे तेले प्रोढ होने के नजदीक हैं !इसलिए नुकसान नही कर पाएंगे !चतरसिंह ने बताया कि झूठी सांत्वना देने की कोई आवश्यकता  नही हैं !सचाई तो यह है कि प्रोढ़ होने के नजदीक हैं इसीलिए तो ज्यादा रस चुसेगें और नुकसान करेंगे !सुभास ने तुरंत जवाब दिया की चतरजी न्यू ना डराओ ये मासाहारी किट के काम आवेंगे !जो हर पते पर दस्यु बुगडा हर पोधे पर कराईसोफा पाने लग रहा ये क्या खायेंगे !सुलतान ईगराह ने कहाकी इसी का नाम सीसा है !ये मासाहारी किट  ही इन कीटों को खा कर अपना पेट भरते हैं !तभी तो सफ़ेद मक्खी व चुर्ड़े की संख्या पिछले सप्ताह से घटी हुई है !डॉ बलजीत भ्यान  ने बताया कि सफ़ेद मक्खी व चुर्ड़े की संख्या घटने का कारण तो बरसात हो सकता है !मास्टर सुलतान ने बताया की वैसे तो ये दोनों किट पत्ते के निचे रहते है जिससे बरसात के सीधे प्रभाव में आकर मरने की संभावना नहीं है फिर भी जमीन में रहने वाले मासाहारी किट बरसात के कारण पानी भरने से पोधो पर चढ़ जाते है और इन शाकाहारी कितो का भक्षण करते है !जिसके कारण इन कीटो की संख्या घटती है !अब की बार हरे तेले को खाने वाले कीटो की संख्या काफी है जिससे हरे तेले की संख्या घटने की पूरी संभावना है !रामदेव ने कहा कि इस का तोलतो अगले सप्ताह ही पाट्टेगा  इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए तब तक फसल में नुक्सान ना हो इसलिए हमें इस खेत में डॉ सुरेन्द्र दलाल घोल का प्रयोग करना चाहिए !ताकि  जितना रस तेले चूस सकें उतना पोधा अधिक तैयार कर सके !शिल्लू ने बीच में बोलते हुए इसी फैसले पर कायम रहने की सलाह दी ! कृष्ण इटलने इस बात का समर्थन करते हुए डॉ घोल की बजाए n.p.k.के प्रयोग करने बारे सलाह मांगी !तभी कुलदीप ईगराह ने इसे महँगा बताया तो कृष्ण ने खुलासा करने का आग्रह किया !फिर मैंने बोर्ड पर बाजार में उपलब्ध 20:20:20 n.p.k. की कीमत की तुलना यूरिया d.a.p. व पोटाश के कट्टों से लेकर बनाये गये n.p.k.से की जो बाजार में 125रु में मिलता है !वहn.p.k. कट्टों से  लेकर बनाने में लगभग 17रुमें पड़ता है !कृष्ण ने हाथ मलते हुए कहा की ऐसा तो मैंने कभी सोचा ही नहीं था !शिल्लू ने कहा कि इसी तरह सोचने के लिए ही तो हम तीसकिसान इक्कठे होते हैं ! फिर राममेहर निडानाने कराईसोफा के तीनो अवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया !बीच-बीच में पंजाब गये पाठशाला के किसान बलवान ,रणबीर वसत्यवान मोबाइल द्वारा पाठशाला का हाल जानते रहे तथा वहां का माहोल हमें बताते रहे जिससे वे खुश नहीं थे तथा बिच में ही आने के बार में सोच रहे थे !जिससे  मन भी विचलित हो रहा था !अतः गह्वेर बाँट कर पाठशाला की समाप्ति की घोषणा की गयी !         धन्यवाद

No comments:

Post a Comment