Wednesday, August 14, 2013

आठवाँ सत्र

                                              आज आठवाँ सत्र आते -आते किसान खेत पाठशाला में नया बदलाव आना  शुरू होगया जिसकी मुझे चाह तो थी लेकिन इतनी जल्दी उम्मीद नही थी !कि बिना बुलाये किसानो की संख्या बढ़ जाएगी आज गाँव ईगराह से ही तेरह किसान राजपुरा (भैण )जाने के लिए मेरे ओटो में चढ़ गये !मेरे ओटो का इतना जाथर नही था !पीछे के दोनों  टायर दब गये थे !तीनों टायरों में हवा चेक करवानी पड़ी !फिर भी पंकज ड्राईवर हिम्मत कर के ओटो ले चला !रास्ते में डॉ कमल की बाइक देख मैने लिफ्ट लेना ही उचित समझा !पाठशाला जा कर होसला और बढ़ गया जब देखाकि  निडाना को छोड़ हर गावं से किसानो की संख्या बढी हुई थी !पाठशाला वाले खेत में आज पानी नही भरा था !किसानो ने बड़े चाव से सारे खेत का निरिक्षण किया !आज बोर्ड पर जोगिन्द्र अलेवा की जुम्मेवारी लगाई गई !छ:ग्रुपों की   

No comments:

Post a Comment