Saturday, August 31, 2013

ग्यारहवां सत्र

        आज डॉ सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा  (भैण ) का ग्यारहवां सत्र था ! गाँव से मेरे साथ आठ  किसान तथा सिरसा खेडी से चार किसान व पोंकरी खेडी से एक किसान मेरे साथ पहुंचे ! पोंकरी खेडी से कुछ  किसान सीधे पाठशाला भी पहुंचे ! दिनों दिन नए किसानों की बढती संख्या को देखते हुए यह अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि हमारी पाठशाला की चर्चा इलाके में पुरे जोर शोर से है ! उसे देखकर मेरे व मेरे पाठशाला  के पुराने साथियों के चहरे पर ख़ुशी देखते ही बनती है ! लल्लित खेडा ,निडाना ,निडानी ,सीसर के किसानों के पहुँचने पर खेत का निरिक्षण छः ग्रुपों द्वारा शुरू किया गया ! जिसका बोर्ड पर नये किसान जयभगवान इटल कलां व विनोद ईगराह  द्वारा मिलकर निचोड़ निकला गया ! जो आज इस खेत पाठशाला के खेत में सफ़ेद मक्खी  0 . 7 हरा तेला व्

No comments:

Post a Comment