Saturday, August 24, 2013

दसवाँ सत्र

        कल डॉ .सुरेन्द्र दलाल किट साक्षरता किसान खेत पाठशाला राजपुरा (भैण) का दसवाँ सत्र था ! सुबह ही गर्मी का चाला पाटज्ञा था ! सुबह के काम नमेडके गाँव के सात किसान ऑटो में सवार होके गर्मी का जीकर करदे भैण की तरफ चाल पड़े ! सिरसा खेडी  आला मोड़ पै कर्मबीर मौला भी खड़े मिले और ऑटो में बैढ़कर भैण की तरफ चल पड़े ! पाठशाला वाले खेत में पहुँचकर हुक्का भरके बाकि  किसानों का इन्तजार करते हुए चर्चाएँ शुरू हुईं कि आज भाई सम्पूर्ण सिंह आकाशवाणी रोहतक रेडियो स्टेशन से हमारी पाठशाला में किसानों के साथ चर्चा करने आ रहे हैं ! भाई सम्पूर्ण के नाम से तो लगभग हरियाणा का हर किसान वाकिफ है ! लेकिन हमारी पाठशाला के किसान तो उनके हाव भाव व सकल सुरत से भी परिचित हैं ! क्योंकि सम्पूर्ण भाई पहले भी दो तीन बार हमारे किसानों के बीच आकर इनका होशला बढा चुके हैं ! किसानों का संदेश दुनिया भर में पहुँचाते रहते हैं ! इनके अलावा आज कुछ किसानो की  आदमपुर से भी पहुंचने की उम्मीद है ! हुक्का गुडगुडाते हुए मास्टर सुलतान ने लाखन माजरा से आने वाले किसान नारायण की पिछले दो सप्ताह से अनुपस्तिथि के बारे में जानना चाहा तभी बलवान सरपंच ने लल्लित खेडा , निडाना की तरफ से आने  गाडी के लेट होने का कारण  जानना चाहा तभी बलवान सरपंच के फ़ोन  अनजान नंबर से घंटी आई तो सुनने पर पता चला की रोहतक जीले के कुछ किसान पाठशाला में आने के लिए रामराए बस अड्डे तक पहुँच चुके हैं और आगे का रास्ता जानना चाहते हैं ! नरेन्द्र कुंडू को बीके लेकर उन किसानो को लेने भेज दिया तभी रामदेव भी अपनी टीम के साथ पहुँच गया और आदमपुर से आने वाले किसानो से सम्पर्क करने पर पता चल की वे भी रामराए पहुँचने वाले हैं ! तभी नरेन्द्र को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया की वो आदमपुर वाले किसानो का इन्तजार करे और उनको भी साथ लेके आये ! सुरेश चाबरी ने सम्पूर्ण  भाई से सम्पर्क करके इटल खुर्द की तरफ से रास्ता समझाते हुए उनको पाठशाला तक पहुंचाया ! आज चारूं तरफ से गहमा गहमी हो गयी भहर से आने वाले किसानो का स्वागत करने के बाद सात ग्रौपों में बट कर खेत का निरिक्षण करना शुरू कर दिया !       

No comments:

Post a Comment